Navy

भारतीय नौसेना (Indian Navy) और फिलिपिनो कोस्टल गार्ड्स (Coast Guard of a Philipino sailor) ने 28 सितंबर को तूफान के बीच सागर से एक मरीज को इमरजेंसी की स्थिति में निकालकर जान बचाई।

भारत-कतर द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास (India Qatar Naval Exercise) 'जैर-अल-बहर' (Zair-Al-Bahr) का दूसरा संस्करण 9 से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया गया। इसके तहत समुद्र में सामरिक समुद्री अभ्यास, एंटी पायरेसी अभ्यास, वायु रक्षा, समुद्री निगरानी, ​​बोर्डिंग ऑप्स और एसएआर अभ्यास किया गया।

बजट, सक्रिय व असक्रिय सैन्य कर्मियों की संख्या, वायु, समुद्री, जमीनी और परमाणु संसाधन, औसत वेतन और उपकरणों की संख्या समेत कई तथ्यों पर विचार करने के बाद ‘सेना की ताकत सूचकांक’ तैयार किया गया है।

भारतीय नौसेना की ताकत में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है। भारतीय नौसेना के बेड़े में तीसरे स्कॉर्पीन पनडुब्बी करंज को शामिल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें