जनरल मिन ऑन्ग ह्लेनिंग ने अपने हाथों में ली म्यांमार की सत्ता, तख्तापलट को सही ठहराया
म्यांमार (Myanmar) में लोकतंत्रिक सरकार का तख्ता पलट करने वाले कमांडर इन चीफ ऑफ डिफेंस सर्विस सीनियर जनरल मिन ऑन्ग ह्लेनिंग ने इस कार्रवाई को जरूरी बताया है।
म्यांमार में तख्तापलट, आंग सान सू और राष्ट्रपति हिरासत में, एक साल के लिए लगी इमरजेंसी
Myanmar सेना का कहना है कि चुनाव में धोखाधड़ी की वजह से ऐसा किया गया है। अनेक हिस्सों में सेना तैनात की गई है, जिससे इस तख्तापलट का विरोध ना किया जा सके।