Militants

पीओके के लॉन्च पैड‚ अठमुगम‚ बरोह और ढोक‚ चनानिया और चौकी समानी पर अल–बदर के आतंकवादियों (Militants) को घुसपैठ के लिए कंक्रीट बंकर में रखा गया है।

बम निरोधक दस्ते ने बिना किसी नुकसान के नियंत्रित विस्फोट में आईईडी (IED) को नष्ट कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोषियों (Militant) को सजा दिलाने के लिए जांच जारी है।

आतंकी शाहजहां (Militant Shahajahan) को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120 बी, 125, 419, 420, 467, 468, 471 के साथ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी पाया गया।

सुरक्षा अधिकारियों के बयान के अनुसार सर्दियों के इस मौसम में सीमा पार से करीब 400 आतंकी (Militants) भारतीय सीमा में घुसने का इंतजार कर रहे हैं।

गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का संपर्क प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है। पाकिस्तान में बैठे उसके आकाओं ने उसे शहर में ग्रेनेड धमाका करने का काम सौंपा था।'

इस साल सुरक्षाबलों को घाटी में आतंकवादी (Militants) को विभिन्न मुठभेड़ों में मार गिराने में भारी कामयाबी मिली है। आतंकवाद के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों के जवानों की भी शहादतें हुईं हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकार के मुताबिक, इस दौरान आतंकियों (Militants) ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है।

आतंकवादियों (Militants) के सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने से मुठभेड़ की शुरुआत हुई, जो कि अभी भी जारी है और अधिकृत जानकारी मिलने का इंतजार है।

जिस जगह ये पोस्टर चिपकाए गए हैं, वो जगह राजभवन की दीवार के बिल्कुल पास है। उग्रवादी बेखौफ इस इलाके में घुसे और अस्पताल के चारों तरफ पोस्टर चिपकाए।

तीनों कथित कश्मीरी आतंकवादी (Militants) नारको–टेरेरिज्म के जरिये फंडिंग करने आए थे। इनके टारगेट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ नेता थे और उनकी योजना बड़ी वारदात को अंजाम देना था।

सूत्रों ने बताया कि जिन आतंकवादियों (Militants) के छिपे होने की सूचना है, उनके परिजनों को गांव में बुलाकर उनसे लाउडस्पीकर के जरिये सरेंडर के लिए अपील कराई गई, लेकिन आतंकवादियों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

भारत–पाक सीमा के सांबा व हीरानगर सेक्टर के पार पाकिस्तान की दिशा में शक्करगढ इलाके में बने लांचिंग पैड्स पर आतंकी (Militants) दस्ते मूवमेंट करते देखे गए हैं।

एसपी ने एसआईटी टीम का गठन किया और फौरन कार्रवाई की। एसआईटी टीम ने बहुत ही चालाकी से इन उग्रवादियों (Militants) को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह तीनों PLFI के उग्रवादी रांची शहर में ही छिपे हुए हैं और किराए का मकान ढूंढ रहे हैं। खबर पक्की होने पर यह कार्रवाई की गई।

राय ने देखा कि उनके साथी रायफलमैन विष्णु प्रसाद राय घायल हो चुके हैं और आतंकी उनका रेडियो सेट और कार्बाइन को उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में मौजूदा समय में 200 से कम आतंकवादी (Militants) सक्रिय हैं। इस साल अब तक सीमा पार से केवल 26 आतंकी ही इस केंद्रशासित प्रदेश में प्रवेश कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें