Mike Pompeo

अमेरिका (America) ने चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने के कई मामलों के सामने आने के बाद अमेरिका ने चीन और पाकिस्तान समेत कुल 10 देशों के खिलाफ कार्रवाई की है।

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्‍पर और विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो सोमवार दोपहर भारत पहुंच गए हैं। ये यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका में चुनाव होने हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) तीसरे भारत-अमेरिका ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता के लिए अगले हफ्ते भारत का दौरा करेंगे। 27 अक्‍टूबर को माइक पॉम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्‍पर (Mark Esper) भारत में होंगे।

पूर्वी लद्दाख में LAC पर बीते पांच महीनों से जारी तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Mike Pompeo) ने बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि चीन ने भारत की उत्तरी सीमा पर 60,000 सैनिक तैनात किए हैं।

इस बातचीत में उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली वैश्विक महामारी से निपटने के साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत अंतरराष्ट्रीय चिंता के मामलों के संबंध में द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग को लेकर चर्चा की।

यह भी पढ़ें