Lata Mangeshkar

लता जी (Lata Mangeshkar) को 6 बार फिल्म फेयर और तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा लता मंगेशकर को वर्ष 1969 में पदमभूषण, 1997 में राजीव गांधी सम्मान,1999 में पदमविभूषण जैसे कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

लता जी (Lata Mangeshkar) का लगभग 6 दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। लता जी ने ना सिर्फ हिन्दी बल्कि बंगला, मराठी और असमी जैसी लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर-फिल्मी गाने गाए हैं।

संगीत एक साधना है और सुर भगवान का दिया आर्शिवाद और ये आशिर्वाद हर किसी को नहीं मिलता। सुर कोकिला...

यह भी पढ़ें