K M Cariappa

कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा (Field Marshal KM Cariappa) इंडियन आर्मी (Indian Army) के पहले भारतीय अध्यक्ष  थे। वे एक बेहद ही निडर शख्स थे। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान के पहले युद्ध यानी 1947/48 युद्ध के दौरान वे खुली जीप में चला करते थे।

K M Cariappa Death Anniversary: पंडित नेहरू ने कहा कि मैं समझता हूं कि हमें किसी अंग्रेज़ को इंडियन आर्मी का चीफ बनाना चाहिए क्योंकि हमारे पास सेना को लीड करने का एक्सपीरियंस नहीं है। तभी एक आवाज आई - हमारे पास तो देश को भी लीड करने का एक्सपीरियंस नहीं है, तो क्यों न हम किसी ब्रिटिश को भारत का प्रधानमंत्री बना दें।

यह भी पढ़ें