Jammu Kahsmir

रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने पूवार्ह्न करीब 11.00 बजे नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोटार्र से गोले दागे। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने भी गोलियां चलायीं। मेंढर सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

19 अगस्त से कश्मीर घाटी में लैंडलाइन की सुविधा शुरू हो गई। जितने दिन स्कूल नहीं खुले, उससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए कई स्कूल-कॉलेज एक्सट्रा क्लास की सुविधा भी शुरू करेंगे।

इमरान खान एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का समर्थन मांगते नजर आए। इमरान ने कहा कि कश्मीर के हालात को देखते हुए अब तक खतरे की घंटियां बज जानी चाहिए थीं ।

कश्मीर मुद्दे से अफगानिस्तान को जानबूझकर जोड़ने का पाकिस्तान का मकसद अफगान की धरती पर जारी हिंसा को और बढ़ाना है। रहमानी ने कहा कि उनके पाकिस्तानी समकक्ष का बयान उन सकारात्मक और रचनात्मक मुलाकात के ठीक विपरीत है

कश्मीर घाटी के 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 100 से अधिक टेलीफोन एक्सचेंज में से 17 को बहाल कर दिया गया है।

16 अगस्त को हुई बैठक में UNSC ने जहां कश्मीर में सामान्य हालात करने के भारत की कोशिशों की तारीफ की वहीं चीन की तमाम कोशिशों के बावजूद इस बैठक पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हो पाया।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा घाटी को अस्थिर करने के प्रयासों के बावजूद यहां जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। 16 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी।

ADG लॉ एंड ऑर्डर मुनीर खान ने कहा कि अभी तक कई तरह की गिरफ्तारियां हुई हैं, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। कुछ लोगों पर FIR भी दर्ज कराई गई है। साथ ही साथ लगातार लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

सहरीश साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं तो वहीं नित्य 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। सरकार ने असगर को राज्य के लोगों को अपने नजदीकियों से फोन कॉल पर बातचीत की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी है।

इससे पहले पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने दावा किया था कि भारी हथियारों से लैस पाकिस्तान की सेना लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) की ओर बढ़ रही है।

370 को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान के इशारे पर लोगों को गुमराह करने और दुष्प्रचार का एजेंडा चला रहे लोगों पर केंद्र सरकार सख्त है। सोशल मीडिया पर अलगाववादी मुहिम को आगे बढ़ाने वालों पर नकेल कसने की कार्रवाई शुरू की गई है।

मालिक मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनका समूह जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। रिलायंस इंडस्ट्रीज यहां पर विकास के लिए विशेष टीम का गठन करेगी।

ईद-उल-अजहा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ईद-उल-अजहा पर मेरी शुभतामनाएं। मैं आशा करता हूं कि यह त्योहार हमारे समाज में खुशी और शांति की भावना को बढ़ाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में ये फिदायीन आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार, भारतीय एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) को दी है।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंसा को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, सरकार को बताना चाहिए कि वहां क्या चल रहा है।

60 के दशक में कश्मीर बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्राइम लोकेशन मानी जाती थी। 1961 में आई फिल्म 'जंगली' की शूटिंग श्रीनगर के बर्फीले पहाड़ों में की गई थी। इस फिल्म में शम्मी कपूर पर फिल्माया गया गाना 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे..' ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

रूसी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा, 'मॉस्को उम्मीद करता है कि दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बदलाव करने के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने नहीं देंगे।'

यह भी पढ़ें