India China Border

राज्य मंत्री ने बताया कि पिछले साल अप्रैल-मई माह में चीन ने पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर यथास्थिति को बदलने के लिए कई प्रयास किये। हालांकि इन प्रयासों का हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

बाइडन (Joe Biden) सरकार एक उच्च अधिकारी ने बताया कि अमेरिका सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद–प्रशांत महासागर क्षेत्र में साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ खड़ा रहेगा।

विदेश मंत्री (S Jaishankar) ने बताया कि लद्दाख की घटनाओं ने दोनों देशों द्वारा सीमा पर सैनिकों की संख्या को कम करने की प्रतिबद्धता का अनादर किया, बल्कि शांति भंग करने की इच्छा भी जाहिर की।

पूर्वी लद्दाख में कई पवर्तीय इलाके में भारतीय सेना (Indian Army) के करीब 50,000 सैनिक युद्ध की तैयारियों के साथ अभी तैनात हैं। वहीं चीन ने भी इतनी ही संख्या में अपने सैनिकों को तैनात किया है।

एलएसी पर मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय जवान (Indian Army) मुस्तैदी से अपनी सीमा की रक्षा के लिए रात-दिन तैनात हैं, जबकि इन हालातों का सामना करना चीनी सैनिकों (PLA Troops) के लिए मुश्किल हो रहा है।

भारत और चीन (China) के बीच पिछले साल मई से ही पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गतिरोध जारी है। इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए दोनों ही देशों के बीच कई चरणों की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस रिजल्ट निकलकर सामने नहीं आया है।

इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन के तहत भारत एक जैसी सोच रखने वाले देशों को साथ ला रहा है, जिससे कि चीन (China) की विस्तारवादी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।

कृष्णमूर्ति (Raja Krishnamoorthi) ने कहा, ‘‘हिंसक आक्रामकता किसी चीज का जवाब नहीं होती और यह बात खासकर वास्तविक नियंत्रण रेखा के मामले में सही है, जो भारत से चीन को अलग करने वाला विवादित सीमा क्षेत्र है।’’

ट्विटर (Twitter) ने ये वादा किया कि इस महीने के आखिर तक वह इस गलती को सुधार लेगा। ड़ाटा संरक्षण विधेयक संबंधी संयुक्त समिति की प्रमुख मीनाक्षी लेखी ने इस बाबत जानकारी साझा की।

कई बार बर्फबारी के कारण रास्ते भी बंद हो जाते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सेना ने वहां तैनात सैनिकों (Soldiers) के लिए विशेष तैयारी की है और उनके वहां रहने के चाक-चौबंद इंतजाम के साथ-साथ उनके लिए सभी सुविधा उपलब्ध करायी है।

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (East Asia Summit) के इस समूह में आसियान के दस देश शामिल हैं। इसके अलावा भारत‚ चीन‚ जापान‚ दक्षिण कोरिया‚ ऑस्ट्रेलिया‚ न्यूजीलैंड‚ अमेरिका और रूस भी इसके सदस्य देश हैं।

दोनों देश (India China) सैनिकों के निर्वासन सहित तीन–चरण के डिसइंगेजमेंट प्रस्ताव पर काम करने के लिए सहमत हुए हैं‚ लेकिन अभी तक जमीन पर कुछ भी नहीं हुआ है।

चीन की धमकी से बेपरवाह अमेरिका ने ताइवान (Taiwan) को अब हार्मोन मिसाइल देने का फैसला किया है। यह मिसाइल बेहद घातक मानी जाती है। हार्पून मिसाइल जमीनी लक्ष्यों के साथ ही युद्धपोतों को तबाह करने में सक्षम है।

भारत और चीन (India China) के बीच सैन्य कमांडर स्तर की 7वीं बातचीत 12 अक्टूबर को हुई थी। बैठक बेनतीजा रही। हालांकि, दोनों पक्षों ने कहा था कि बैठक में रचनात्मक बातचीत हुई है।

सेना की सराहना करते हुए सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि आजादी के बाद से देश की संप्रभुता और सुरक्षा से जुड़ी कई चुनौतियों का बल ने सफलतापूर्वक समाधान दिया है।

भारत की सैन्य सुरक्षा से घबराया चीन (China) पाकिस्तान की मदद कर रहा है। सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली की पीओके के पाउली पीर में पाकिस्तानी सेना और पीएलए द्वारा लगाया जा रहा है।

चीन (China) के साथ तनाव के बीच हो रही इस बैठक में भारत जहां ड्रैगन की आक्रामक गतिविधियों व सीमा पर साजिशों के बारे में अपने काउंटरपार्ट को जानकारी देगा वहीं पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा की जा रही साजिश के बारे में भी विचार-विमर्श होगा।

यह भी पढ़ें