दिल्ली के रोहिणी इलाके के जेवर शोरूम से लूट और हत्या कर भाग रहे थे, झारखंड के हजारीबाग रोड स्टेशन की RPF ने दबोचा
दिल्ली (Delhi) के रोहिणी स्थित एक जेवर शोरूम से लूट और हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग रोड स्टेशन की आरपीएफ (RPF) ने दबोच लिया।
कुख्यात नक्सली कमांडर कबीर गंझू गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का था इनाम
हत्या और अपहरण सहित लगभग 30 मामलों में पुलिस को कबीर की तलाश थी। सरकार की तरफ से उसपर 10 लाख रूपए का ईनाम घोषित था।