Cyclone Yaas

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने चक्रवात 'यास' (Cyclone Yaas) से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रही। आपदा राहत कार्यों के लिए एयर फोर्स के 11 परिवहन विमान और 25 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए थे।

भारतीय सेना (Indian Army) के जवान देश में प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं। बाढ़, भकूंप, बादल फटने की त्रासदी या चक्रवात से हुए नुकसान के बाद ये जवान जीवन रक्षक के रूप में सामने आते हैं।

चक्रवात यास (Cyclone Yaas) 25 मई की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। इस बीच भारतीय सेना (Indian Army) की टीमें बचाव और राहत कार्य में जुट गई हैं।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF ) कर्मचारियों को तैनात किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर सेना को भी मदद के लिए बुलाया जायेगा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 मई को 'यास' चक्रवात (Cyclone Yaas) के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट (Odisha-West Bengal Coast ) से गुजरने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें