Cyclone Tauktae

चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) ने भारी तबाही मचाई है। इसका असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों सहित गुजरात में देखने को मिला है। तूफान से प्रभवित इलाकों में भारतीय सेना (Indian Army) लगातार लोगों की मदद कर कही है। सेना का राहत और बचाव अभियान जारी है।

चक्रवाती तूफान 'ताउते' (Cyclone Tauktae) अब कमजोर पड़ गया है। लेकिन, 17 मई को जब तूफान महाराष्ट्र से गुजरा तो इसने तबाही मचा दी। वहीं, तूफान की वजह से महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक 63 मौतें दर्ज की गई हैं।

नौसेना के अधिकारी अनुसार, 707 कर्मचारियों को ले जा रहे तीन बजरे और एक ऑयल रिग सोमवार को समुद्र में फंस गया था। इनमें 273 लोगों को ले जा रहा ‘P305' बजरा‚ 137 कर्मचारियों को ले जा रहा ‘गल कंस्ट्रक्टर' और SS–3 बजरा शामिल है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) की वजह से 13 लोगों की जान चली गई, सोलह हजार से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है।

भारत के पश्चिमी तट से उठा चक्रवाती तूफान 'ताउते' (Cyclone Tauktae) 17 मई को महाराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद देर रात गुजरात के तट से टकराया।

यह भी पढ़ें