Article 370

सिर्फ चीन बचा है जो पाकिस्तान की फरियाद सुन रहा है। वह भी इसलिए कि चीन का बहुत कुछ पाकिस्तान में दांव पर लगा है। चीन की मजबूरी बेल्ट रोड इनीशिएटिव (BRO) है, जिसका बड़ा हिस्सा पाकिस्तान से होकर गुजर रहा है। सड़क निर्माण के इस बड़े प्रोजेक्ट में चीन ने बहुत कुछ झोंक दिया है।

ADG लॉ एंड ऑर्डर मुनीर खान ने कहा कि अभी तक कई तरह की गिरफ्तारियां हुई हैं, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। कुछ लोगों पर FIR भी दर्ज कराई गई है। साथ ही साथ लगातार लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

इससे पहले पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने दावा किया था कि भारी हथियारों से लैस पाकिस्तान की सेना लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) की ओर बढ़ रही है।

370 को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान के इशारे पर लोगों को गुमराह करने और दुष्प्रचार का एजेंडा चला रहे लोगों पर केंद्र सरकार सख्त है। सोशल मीडिया पर अलगाववादी मुहिम को आगे बढ़ाने वालों पर नकेल कसने की कार्रवाई शुरू की गई है।

11 अगस्त को चीन की राजधानी पहुंचे जयशंकर ने चीनी उपराष्ट्रपति वांग क्विशान से झोंग्ननहाई से उनके आवासीय परिसर में मुलाकात की। बाद में उन्होंने विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की, जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से लगातर पाकिस्तान की बौखलाहट देखी जा रही है। इस बौखलाहट में पाकिस्तान कई भारत विरोधी कदम उठा रहा है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारत पाक की हरकतों पर बारीकी से नजर रखे हुए है।

मालिक मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनका समूह जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। रिलायंस इंडस्ट्रीज यहां पर विकास के लिए विशेष टीम का गठन करेगी।

ईद-उल-अजहा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ईद-उल-अजहा पर मेरी शुभतामनाएं। मैं आशा करता हूं कि यह त्योहार हमारे समाज में खुशी और शांति की भावना को बढ़ाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में ये फिदायीन आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार, भारतीय एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) को दी है।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंसा को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, सरकार को बताना चाहिए कि वहां क्या चल रहा है।

नकारी के मुताबिक, एनएलफटी के सदस्यों ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और सरेंडर करने के कागजों पर हस्ताक्षर कर दिया है। सरेंडर करने के बाद इन उग्रवादियों को गृह मंत्रालय की तरफ से आत्मसमर्पण और पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और जम्मू-कश्मीर से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दर्जन भर आतंकी कैंप एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं।

60 के दशक में कश्मीर बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्राइम लोकेशन मानी जाती थी। 1961 में आई फिल्म 'जंगली' की शूटिंग श्रीनगर के बर्फीले पहाड़ों में की गई थी। इस फिल्म में शम्मी कपूर पर फिल्माया गया गाना 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे..' ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

रूसी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा, 'मॉस्को उम्मीद करता है कि दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बदलाव करने के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने नहीं देंगे।'

पाकिस्तान आतंकवादी संगठन 'मुजाहिद बटालियन' का इस्तेमाल लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए कर सकता है।

अब जम्मू-कश्मीर में भी विवाहित स्त्री या पुरुष के किसी अन्य से संबंध होने पर उसे दंडित नहीं किया जा सकेगा। अनुच्छेद-370 के तहत मिले विशेष दर्जे के कारण जम्मू-कश्मीर में अभी तक भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के बजाय आरपीसी के प्रावधानों ही लागू थे।

कश्मीर के हालात से अफगानिस्तान की तुलना करने पर तालिबान ने भी पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है। दुनिया के देशों से अफगानिस्तान को 'प्रतिस्पर्धा का मैदान' ना बनाने की अपील करते हुए तालिबान प्रवक्ता जाबिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि कुछ पक्ष कश्मीर के मुद्दे को अफगानिस्तान से जोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें