Article 370

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा 31 अगस्त को गुजरांवाला कोर मुख्यालय गए थे, जहां उन्होंने सेना की तैयारियों की जानकारी ली। जनरल बाजवा ने कहा कि कश्मीर में बिगड़ते हालात क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं।

अमेरिका के जाने-माने अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में लिखे एक लेख में प्रधानमंत्री इमरान खान ने द्वितीय विश्व युद्ध के घटनाक्रम को याद करते हुए लिखा है कि दूसरा विश्व युद्ध म्यूनिख में तुष्टिकरण की नीति की वजह से हुआ, इस बार भी दुनिया पर कुछ ऐसा ही खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इस बार ये खतरा परमाणु युद्ध का है।

आतंकी संगठन हिजबुल के नाम से जारी पत्र में कहा गया है कि दुकानदार अपनी दुकानें न खोलें और घाटी में बाजार बंद रहने चाहिए। साथ ही वाहन चालकों को भी धमकाया गया है कि घाटी में चलने वाले वाहनों के नंबर आतंकियों के पास हैं। ऐसे में वह अपने वाहन घरों से बाहर न निकालें। यदि वाहन चलते हुए दिखे तो जला देंगे।

भारत अपने पड़ोसी पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पटकनी देने को पूरी तरह से कमर कस चुका है। पाकिस्तान के आतंकवाद से निबटने के लिए भारत तीन स्तर पर अपने पड़ोसी को घेरने की पूरी तैयारी कर चुका है।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत इस दौरान कश्मीर घाटी में हालात से निपटने के लिए सुरक्षा स्थिति और सुरक्षाबलों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद हालात किस तरह है, आर्मी चीफ अपने दौरे में इसका जायजा लेंगे।

कश्मीर के लिए गठित इस मंत्री समूह में रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, डॉ. जितेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर और धर्मेंद्र प्रधान हैं। इस कमेटी के अध्यक्ष कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद होंगे। यह समूह कश्मीर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रालयों की मदद का प्लान तैयार करेगा।

रूस ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर पर हम भारत के साथ हैं। अनुच्‍छेद 370 हटाया जाना भारत का आंतरिक मामला है। जम्‍मू-कश्‍मीर पर तीसरा देश हस्‍तक्षेप न करे।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब वहां हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। अब भारतीय जनता पार्टी देशभर में लोगों के बीच एक अभियान चलाकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के फायदों के बारे में विस्तार से बताएगी।

तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकी घुसे हैं।

एक अच्छी तस्वीर सामने आई है घाटी से। यह तस्वीर घाटी में सामान्य होते हालात की एक बानगी पेश करती है। दरअसल, कश्मीर के त्राल से एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में स्थानीय युवा शांत माहौल में क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि कश्मीर एक जटिल समस्या है। उन्होंने कहा,'यहां हिंदू भी हैं और मुसलमान भी और मैं ये नहीं कहूंगा कि उनके बीच ज्यादा मेलजोल है। यह मसला बहुत लंबे अरसे से चल रहा है और ये एक जटिल मामला है। मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा।

ट्रंप की इमरान से एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बातचीत है। बता दें कि गत शुक्रवार को भी ट्रंप और इमरान के बीच बात हुई थी। इस बात के दौरान इमरान ने ट्रंप से कश्मीर के मुद्दे पर बात की थी और क्षेत्रीय शांति पर इसके खतरे को लेकर पाकिस्तान की चिंता से अवगत कराया था।

19 अगस्त से कश्मीर घाटी में लैंडलाइन की सुविधा शुरू हो गई। जितने दिन स्कूल नहीं खुले, उससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए कई स्कूल-कॉलेज एक्सट्रा क्लास की सुविधा भी शुरू करेंगे।

इमरान खान एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का समर्थन मांगते नजर आए। इमरान ने कहा कि कश्मीर के हालात को देखते हुए अब तक खतरे की घंटियां बज जानी चाहिए थीं ।

कश्मीर मुद्दे से अफगानिस्तान को जानबूझकर जोड़ने का पाकिस्तान का मकसद अफगान की धरती पर जारी हिंसा को और बढ़ाना है। रहमानी ने कहा कि उनके पाकिस्तानी समकक्ष का बयान उन सकारात्मक और रचनात्मक मुलाकात के ठीक विपरीत है

कश्मीर घाटी के 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 100 से अधिक टेलीफोन एक्सचेंज में से 17 को बहाल कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा घाटी को अस्थिर करने के प्रयासों के बावजूद यहां जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। 16 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें