Air India

एअर इंडिया के दिल्ली-गोवा के विमान (Air India's Delhi-Goa flight) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने दावा किया कि फ्लाइट में एक आतंकवादी मौजूद है।

हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल ही रनवे में कुछ विशेष खामियां पाई गई थीं। जिसके जांच के आदेश भी दिए गए थे।

वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारत आ रहा एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया। जिसके बाद कॉकपिट (विमान का अगला हिस्सा) टूट कर अलग हो गया।

जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन और Artcile 370 को खत्म करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में वो कई तरह उलटे सीधे फैसला करता जा रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस के एक कॉरिडोर को बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें