सोनभद्र: बरसात में नक्सलियों की घुसपैठ पर नकेल कसने की तैयारी, 3 थानों की फोर्स ने…

सोनभद्र (Sonbhadra) में सीआरपीएफ और पीएसी के जवानों के साथ 3 थानों की फोर्स ने जंगल और पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन चलाया और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।

CRPF

सांकेतिक तस्वीर

सोनभद्र (Sonbhadra) में SP आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश दिया था कि कोन, विंढमगंज और हाथीनाला थाना की फोर्स कांबिग करेगी। जिसके बाद ओबरा सर्किल के क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सुबह आठ बजे जंगलों में एंट्री की और सर्च अभियान चलाया।

यूपी का सोनभद्र (Sonbhadra) एक ऐसा इलाका है, जहां नक्सली घुसपैठ करने की अक्सर कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार बरसात के मौसम में नक्सलियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कस ली है।

गुरुवार को सीआरपीएफ और पीएसी के जवानों के साथ 3 थानों की फोर्स ने जंगल और पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन चलाया और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।

ये भी पढ़ें- Coronavirus Updates: भारत में कम नहीं हो रही कोरोना की मार, 24 घंटे में सामने आए 77 हजार से ज्यादा मामले

SP आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश दिया था कि कोन, विंढमगंज और हाथीनाला थाना की फोर्स कांबिग करेगी। जिसके बाद ओबरा सर्किल के क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सुबह आठ बजे जंगलों में एंट्री की और सर्च अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस के साथ सीआरपीएफ और पीएसी के जवान मौजूद रहे। कांबिंग के दौरान सुरक्षाबलों को चरवाहों और ग्रामीणों से नक्सली गतिविधियों के बारे में काफी जानकारी मिली।

नक्सली गतिविधियों की वजह से ग्रामीण डरे हुए हैं, ऐसे में सुरक्षाबलों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह हर हालत में ग्रामीणों की रक्षा करेंगे।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें