
चुनावी माहौल के बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा में 25 अप्रैल की शाम एक वारंटी नक्सली समेत चार नक्सलियों में एसपी, डीएस मरावी व नक्सल ऑपरेशन एएसपी, शलभ सिन्हा के सामने सरेंडर कर दिया। जिनका नाम वेट्टी मल्ला, सोड़ी लच्छा, मुड़ाम हुर्रा एवं रवा हुंगा है। इनमें से तीन एक-एक लाख रुपए के इनामी नक्सली हैं। एसपी डीएस मरावी के अनुसार, वेट्टी मल्ला जवानों के लिए भेजे जाने वाले राशन सामग्री को लूटने, ग्रामीणों का अपहरण और हत्या करने, आईईडी ब्लास्ट समेत अन्य कई नक्सली वारदात का आरोपी है।
उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय न्यायालय ने 31 स्थाई वारंट जारी किए थे। मल्ला अरलमपल्ली इलाके में बतौर मिलिशिया कमांडर था, सोड़ी लच्छा नयालेण्ड्रा पंचायत मिलिशिया कमांडर और मुड़ाम हुर्रा दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष था। वहीं, रवा हुंगा फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में मिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था। ये चारों लोकसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: नक्सली कहर के चलते बेघर हुए 29 परिवार, 15 साल बाद हुई घर वापसी
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App