झारखंड: पुलिस ने हत्या और लूटपाट में शामिल कुख्यात नक्सली को धर दबोचा

गिरफ्तार नक्सली (Naxali) ने इन तमाम अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के घर से तमाम तरह की नक्सल सामग्री बरामद की है। ऐसे में अब उसकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 

Naxalite Arrested

सांकेतिक तस्वीर।

झारखंड की राजधानी रांची के नक्सल प्रभावित तमाड़ इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्या समेत अनेक वारदात में शामिल नक्सली (Naxali) गौर मोहन सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।

Chhattisgarh: बीजापुर में मुठभेड़, जवानों ने 3 नक्सलियों (Naxali) को मार गिराया

एसपी नौशाद ने कहा गिरफ्तार नक्सली (Naxali), नक्सल कमांडर अमित मुंडा के गिरोह का सक्रिय सदस्य है और वह राज्य में पिछले वर्ष हुई दो लोगों की हत्या समेत अनेक नक्सल वारदातों में शामिल रहा है।

एसपी के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली (Naxali) ने इन तमाम अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के घर से तमाम तरह की नक्सल सामग्री बरामद की है। ऐसे में अब उसकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें