झारखंड: व्यापारी के घर पर PLFI के उग्रवादियों ने की फायरिंग, मांगी 50 लाख रुपए की लेवी

बीती रात 2:30 बजे‌ PLFI के उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। फायरिंग की वजह से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। उग्रवादियों ने 3-4 राउंड फायरिंग की।

PLFI

फाइल फोटो

जिस कमरे में गोली चली, उसी रूम में सूर्य टेंट हाउस के मालिक के बेटे सो रहे थे। बता दें कि PLFI ने व्हाट्सऐप और अन्य जरिए से 31 अक्टूबर को फोन करके 3 टेंट हाउस वालों से 50 लाख रुपए मांगे थे।

झारखंड: रांची में PLFI के उग्रवादियों द्वारा एक व्यापारी के घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग धुर्वा JP मार्केट स्थित सूर्य टेंट हाउस के मालिक के आवास पर की गई है।

बीती रात 2:30 बजे‌ PLFI के उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। फायरिंग की वजह से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, उग्रवादियों ने 3-4 राउंड फायरिंग की।

PM मोदी ने भारतीय जवानों के साथ मनाई दिवाली, कहा- भारत को छेड़ा तो करारा जवाब देंगे

जिस कमरे में गोली चली, उसी रूम में सूर्य टेंट हाउस के मालिक के बेटे सो रहे थे। बता दें कि PLFI ने व्हाट्सऐप और अन्य जरिए से 31 अक्टूबर को फोन करके 3 टेंट हाउस वालों से 50 लाख रुपए मांगे थे।

PLFI के नाम पर इन टेंट हाउस के मालिकों से 50-50 लाख की लेवी मांगी जा रही है। रुपए ना देने पर इन व्यापारियों को जान से मारने की धमकी मिली है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें