झारखंड: कोल ब्लॉक का टेंडर लेने वाली कंपनी को नक्सलियों ने दी चेतावनी, कहा…

नक्सलियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर विरोध करने की बात कही है। नक्सली पोस्टरों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Jharkhand

लातेहार: झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

ताजा मामला झारखंड (Jharkhand) के चकला थाना क्षेत्र के चकला गांव का है। यहां पुलिस ने बुधवार को झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP)नक्सलियों के नाम से छपे दर्जनों पोस्टरों को बरामद किया है।

नक्सलियों द्वारा छपवाए गए इन पोस्टरों में हिंडाल्को कंपनी को चेतावनी दी गई है। इसमें नक्सलियों ने लिखा है कि चकला कोल ब्लॉक को लेकर विस्थापित परिवार को नौकरी और मुआवजा देना जरूरी है।

Bihar Election Result: बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार, जीतीं 125 सीटें, महागठबंधन 110 सीटों पर सिमटा

नक्सलियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर विरोध करने की बात कही है। नक्सली पोस्टरों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इन पोस्टरों में लिखा है कि चकला कोल ब्लॉक का टेंडर हिंडाल्को कंपनी ने लिया है। इसमें 5 से 6 गांव आएंगे और कई परिवार विस्थापित होंगे। इसलिए जमीन मालिक और रैयत को मुआवजा दिया जाए और हर घर में नौकरी भी दें। ऐसा नहीं होने पर कंपनी का विरोध किया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें