
चतरा में हथियार के साथ पांच नक्सली गिरफ्तार। (सांकेतिक तस्वीर)
नक्सली (Naxalites) संगठन के लोग ग्रामीणों को ये चेतावनी दे रहे हैं कि वह पुलिस की मुखबिरी ना करें। ये नक्सली मुंडा, कोलाहीर, बसहा, पोखरिया, तिलयबेड़ आदि गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।
झारखंड: राज्य में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच खबर मिली है कि टुंडी में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी सक्रिय हुआ है और बीते एक हफ्ते में आस-पास के गांवों में लोगों के बीच जाकर उनसे संगठन में जुड़ने की अपील कर रहा है।
खबर ये भी मिली है कि इस नक्सली संगठन के लोग ग्रामीणों को ये चेतावनी दे रहे हैं कि वह पुलिस की मुखबिरी ना करें। ये नक्सली मुंडा, कोलाहीर, बसहा, पोखरिया, तिलयबेड़ आदि गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।
जिस तरह से इस इलाके में नक्सलियों (Naxalites) की सक्रियता बढ़ी है, उसे ध्यान में रखते हुए खुफिया विभाग ने पुलिस को अलर्ट किया गया है। इसकी सूचना के आधार पर CRPF के कमांडेंट अचुतानंद की अगुवाई में सघन अभियान चलाया गया है।
जवानों ने नक्सलियों को कड़ा संदेश देने के लिए निमोरी, जीतपुर, गोयदहा, नवादा, पारसबनी, बंगारो, बरियारपुर आदि गांव में पैदल मार्च भी किया और सुरक्षा से संबंधित कई अहम निर्देश दिए।
जवानों के मार्च करने से इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली है और उन्हें ये भरोसा है कि जवान उन्हें हर हालत में नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त रखेंगे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App