Jharkhand: नक्सली संगठन PLFI ने डॉक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, दी अंजाम भुगतने की धमकी

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसके बावजूद नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

PLFI

नक्सलियों (Naxalites) ने डॉक्टर को रुपए ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इस मामले में एक पर्चा भी वायरल हुआ है, जिसमें एरिया कमांडर भगत जी ने डॉ के नाम एक संदेश लिखा है और रंगदारी मांगी है।

रांची: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसके बावजूद नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला ये है कि PLFI (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के नक्सलियों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ शंभु प्रसाद से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है।

नक्सलियों (Naxalites) ने डॉक्टर को रुपए ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इस मामले में एक पर्चा भी वायरल हुआ है, जिसमें एरिया कमांडर भगत जी ने डॉ के नाम एक संदेश लिखा है और रंगदारी मांगी है।

Jammu Kashmir: नगरोटा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया; 4 जवान घायल

इस पर्चे में लिखा है, ‘शंभु जी, आपको सूचित किया जाता है कि संगठन की ओर से पत्र पाते ही 24 घंटे के अंदर संपर्क करें। संपर्क नहीं करने पर अंजाम आपके सामने होगा।’ इसके बाद अंग्रेजी में भी कुछ लिखा गया है, जो साफ नहीं दिख रहा।

इस पर्चे पर 20 लाख रुपए लिखे हुए हैं, हालांकि ये नहीं लिखा है कि 20 लाख रुपए का भुगतान करो। लेकिन आशंका जताई गई है कि 20 लाख रुपए मांगने के लिए ही ये पर्चा लिखा गया है।

डॉ शंभु ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी है और रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें