Jharkhand: नक्सलियों के खिलाफ बड़ा कदम, देशद्रोह और आतंकवाद की धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में खून खराबा करने वाले देश के बड़े नक्सली नेताओं (Naxali Leaders) पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।

Naxals

सांकेतिक तस्वीर।

झारखंड (Jharkhand) सरकार कई बड़े नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ जिला प्रशासन की अनुशंसा पर कड़े कदम उठाने की तैयारी कर चुकी है। झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में लाल आतंक फैलाने वाले देश के बड़े नक्सली नेताओं (Naxali Leaders) पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।

सरकार इन नक्सलियों (Naxalites) को देशद्रोह और आतंकवाद की धाराओं के तहत घेरने की तैयारी कर रही है। जिन माओवादी नेताओं पर यह कार्रवाई हो रही है, उनमें से अधिकतर गिरिडीह जिले के पारसनाथ जोन के हैं। इन नक्सली नेताओं में भाकपा माओवादी के एक करोड़ रुपए के चार इनामी नक्सली (Naxals) प्रशांत बोस, मिसिर बेसरा, पति राम मांझी उर्फ अनल दा और प्रयाग मांझी शामिल हैं।

Jharkhand: पलामू में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बताया जाता है कि प्रशांत बोस और मिसिर बेसरा भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं और मुख्य रणनीतिकार भी हैं। प्रशांत बोस मूल रूप से पश्चिम बंगाल के जादवपुर इलाके का रहने वाला है। पारसनाथ जोन में नक्सलवाद को फैलाने में उसकी बड़ी भूमिका रही है। उसने धनबाद जिले के टुंडी की रहने वाली आदिवासी नक्सली से शादी कर ली है।

मिसिर बेसरा पीरटांड़ के मदनडीह का रहने वाला है, तो अनल दा पीरटांड़ के झरहा का है। वहीं, प्रयाग मांझी धनबाद जिले के टुंडी थाना के पीरटांड़ का रहने वाला है।

छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सली, करीब 3.30 घंटे तक हुई फायरिंग

इन चारों के अलावा, गिरिडीह जिला प्रशासन की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने आनंदा, अजय महतो, कृष्णा हंसता, नूनू चंद्र महतो, रणविजय महतो, राम दयाल महतो और संतोष महतो के खिलाफ देशद्रोह और आतंकवाद की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की स्वीकृति दे दी है। डुमरी के झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में इन सभी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

राज्य में कई और बड़े नक्सलियों (Naxalites) पर लगाम लगाने की भी तैयारी चल रही है। गिरिडीह जिला प्रशासन लगातार ऐसे मामले में कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में 8 अगस्त को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 15 लाख के इनामी नक्सली (Naxals) मिथिलेश सिंह, नवीन मांझी, नागेश्वर महतो समेत सात माओवादियों (Naxals) के खिलाफ आतंकवादी की धारा के तहत अभियोजन चलाने की अनुशंसा सरकार से की है।

इन पर कसेगा शिकंजा-

1- प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीश उर्फ बुद्धा, पोलित ब्यूरो सदस्य- एक करोड़ का इनामी

2- मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सू निर्मल जी उर्फ सागर, पोलितब्यूरो सदस्य- एक करोड़ का इनामी

3- अनल दा उर्फ तूफान उर्फ पति राम मांझी उर्फ पत्ती लाल मरांडी, सेंट्रल कमिटी का सदस्य-एक करोड़ का इनामी

4- प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचा उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा- एक करोड़ का इनामी

5- रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय उर्फ चंचल उर्फ वीरसेन, एरिया कमिटी सदस्य- 25 लाख का इनामी

6- चमन उर्फ लंबू उर्फ करमचंद हांसदा, ए स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य हैं- 25 लाख का इनामी

7- नंदलाल मांझी उर्फ विजय दा उर्फ हितेश उर्फ पवित्र दा, स्पेशल एरिया कमिटी का सदस्य- 25 लाख का इनामी

8- अजय महतो उर्फ अजय उर्फ टाइगर उर्फ बासुदेव, स्पेशल एरिया कमिटी का सदस्य- 25 लाख का ईनामी

9- मोछू उर्फ विभीषण उर्फ कुम्बा मुर्मू, स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य- 25 लाख का इनामी

10- करुणा दी उर्फ निर्मला उर्फ जोशीला, स्पेशल एरिया कमिटी की सदस्य- 25 लाख की इनामी

11- पिंटू राणा उर्फ राजेश राणा उर्फ मोचीन, रीजनल कमिटी सदस्य- 15 लाख का इनामी

12- कृष्णा हांसदा उर्फ अविनाश मांझी उर्फ सौरव, रीजनल कमिटी का सदस्य- 15 लाख का इनामी

13- दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ बड़ा बाबू उर्फ बड़ौ दा उर्फ बड़का दा- 15 लाख का इनामी

14- प्रशांत मांझी उर्फ छोटका मुर्मू, जोनल कमिटी का सदस्य- 10 लाख का इनामी

15- राम दयाल महतो उर्फ बच्चन दा, जोनल कमिटी का सदस्य- 10 लाख का इनामी

16- साहिब राम मांझी, जोनल कमिटी का सदस्य- 10 लाख का इनामी

17- नूनूचंद महतो उर्फ गांधी, सब जोनल कमिटी का सदस्य- 5 लाख का इनामी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें