झारखंड: नक्सलियों की मदद करने वाले 2 लोगों ने लेवी के पैसों से बनाई करोड़ों की अवैध संपत्ति, जानें आंकड़ा

झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih)  जिले में नक्सलियों (Naxalites) की फंडिंग के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। जिले के पारसनाथ जोन में सक्रिय नक्सलियों के दो करीबी व्यक्तियों की अवैध संपत्तियों का खुलासा हुआ है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih)  जिले में नक्सलियों (Naxalites) की फंडिंग के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। जिले के पारसनाथ जोन में सक्रिय नक्सलियों के दो करीबी व्यक्तियों की अवैध संपत्तियों का खुलासा हुआ है। ये दोनों, बड़े इनामी नक्सलियों के लेवी व रंगदारी के रुपए को इन्वेस्ट करते थे।

जांच में जो बात सामने आई है उससे पुलिस के भी होश उड़ चुके हैं। जरा सोचिए, कोई व्यक्ति तोता बेचकर और जैन मंदिर की कोठी पर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता हो। वह अचानक करोड़पति बन जाए, उसके पास शहर से लेकर गांव तक कई एकड़ जमीन, गाड़ी, बंगला, होटल सहित अन्य चल-अचल संपत्ति आ जाए तो शक होना लाजिमी है।

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना ने महिला सैनिकों को सौंपी अहम जिम्मेदारी, रोकेंगी ड्रग्स की तस्करी

मनोज और झरीलाल नक्सलियों (Naxals) के दो सहयोगी हैं जिन्होंने उनके लेवी के रुपए को कई जगह इन्वेस्ट किया है। बताया जाता है मनोज और झरीलाल महतो ने इनामी नक्सलियों राम दयाल महतो उर्फ बच्चन दा, नुनू चंद महतो, अजय महतो, पति राम मांझी उर्फ अनल दा के लेवी के रुपए से कई एकड़ जमीन, बंगला, गाड़ी आदि सहित करोड़ों की संपत्ति बनाई है।

मनोज और गहरी लाल ने जो संपत्ति अर्जित की है, उसमें इन बड़े इनामी नक्सलियों (Naxalites) के लेवी के पैसे लगाए गए हैं। बता दें कि मधुबन थाना में 10 फरवरी, 2018 को दर्ज प्राथमिकी की जांच के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है।

झारखंड: गुमला में माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, पिस्टल समेत नकली साहित्य बरामद

इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला दंडाधिकारी गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इन नक्सलियों (Naxals) एवं उनके रिश्तेदारों समेत 17 लोगों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम एवं आतंकवाद की धारा के तहत मुकदमा चलाने की सरकार से अनुमति मांगी है।

यह भी पढ़ें-

इस मामले की जांच करने वाले मधुबन के तत्कालीन थानेदार ने अपने बयान में कहा है कि मनोज चौधरी और झरीलाल महतो, माओवादी नूनू चंद्र महतो एवंराम दयाल महतो के करीबी हैं। इन नक्सलियों ने व्यवसाई, ठेकेदारों और मधुबन के जैन कमिटी के प्रबंधकों से वसूले गए लेवी के रूपए से गिरिडीह शहर, मधुबन, डुमरी एवं निमियाघाट में अकूत संपत्ति अर्जित की है।

डुमरी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी ने सरकार को संपत्ति का ब्यौरा भेजा है। मनोज चौधरी ने राम दयाल महतो के पैसे को निवेश किया है जो इस तरह है –

– मनोज चौधरी के नाम पर गिरिडीह रेलवे स्टेशन के सामने तीन मंजिला भवन (सावन बहार रेस्टोरेंट) है।
– मनोज चौधरी के नाम पर गिरिडीह कचहरी चौक पर खाली जमीन है।
– मनोज चौधरी और उसके पिता बंसी चौधरी एवं मां दुलारी देवी के नाम पर मधुबन पुराना OP के पास खाली जमीन है।
– मनोज चौधरी के नाम मधुबन फॉरेस्ट चेक नाका के पास खाली जमीन है।
– मनोज चौधरी के नाम प्रकाश भवन मधुबन के पास खाली जमीन है।
– मनोज चौधरी उसके पिता बंसी चौधरी एवं मां दुलारी देवी के नाम पुराना मधुबन OP के बगल में खाली जमीन है।
– मनोज चौधरी के नाम मधुबन ओपी के बगल में खाली जमीन है।
– मनोज चौधरी के नाम खाली जमीन मधुबन स्थित प्रकाश भवन के बगल में है।
– मनोज चौधरी के नाम गिरिडीह स्थित बरगंडा बजरंगबली मंदिर के बगल में तीन मंजिला भवन भी है।
– छद्म नाम से गिरिडीह महिला कॉलेज रोड में दो मंजिला भवन है। आदम नाम से गिरिडीह के मकतपुर अरगाघाट रोड
में 1 मंजिला भवन है। मां हाईटेक स्टील प्राइवेट लिमिटेड के नाम से गादी श्रीरामपुर चूड़ा मिल के पास 6 एकड़ जमीन
भी है।

इसके अलावा झरी लाल महतो ने भी अकूत संपत्ति बनाई है।

– गिरिडीह जिले के डुमरी थाना अंतर्गत झारखंड कॉलेज घुटवाली के बगल में 176 डिसमिल जमीन ।
– झारखंड कॉलेज डुमरी भूत वाली के बगल में 6 डिसमिल जमीन ।
– झारखंड कॉलेज डुमरी भूत वाली के बगल में 3 डिसमिल जमीन ।
– झरी लाल महतो के रिश्तेदार अपनी देवी के नाम से झारखंड कॉलेज डुमरी घुटवाली के बगल में 110 डिसमिल जमीन ।
– परिवार की एक और महिला सदस्य के नाम पर झारखंड कॉलेज डुमरी घुटवाली के बगल में खाली जमीन।
– सहदेव महतो के नाम से डुमरी में खाली जमीन जो झरीलाल महतो के रिश्तेदार हैं।
– विनोद कुमार महतो के नाम से झारखंड कॉलेज डुमरी के बगल में 10 डिसमिल जमीन है।
– झरीलाल के छोटे भाई की पत्नी उमा देवी के नाम झारखंड कॉलेज डुमरी के बगल में 8 डिसमिल जमीन ।
– भाई कैलाश महतो के नाम झारखंड कॉलेज डुमरी के बगल में 9 डिसमिल जमीन ।
– इतना ही नहीं लाल महतो ने अपनी चाची ललिया देवी के नाम पर भी झारखंड कॉलेज के बगल में 12 डिसमिल जमीन खरीदी है।
– वही इसने अपने दोस्त की बेटी भी देवी के नाम पर झारखंड कॉलेज डुमरी के बगल में 22 डिसमिल जमीन खरीदा है।
– इतना ही नहीं उसने अपने जीजा के नाम झारखंड कॉलेज डुमरी के बगल में 20 डिसमिल जमीन तथा बहन यशोदा देवी के नाम पर 20 डिसमिल जमीन।
– अपने चचेरे भाई रमेश वर्मा के नाम पर झारखंड कॉलेज डुमरी के बगल में 4 डिसमिल जमीन।
– प्रकाश भवन मधुबन में 3 डिसमिल जमीन ,एवं 5 डिसमिल जमीन है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें