झारखंड: DGP एमवी राव ने नक्सलियों को दी खुली चुनौती, कहा- सुधर जाएं, वर्ना कर दिए जाएंगे साफ

झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इस बीच डीआईजी, एसपी व पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी ने मैराथन बैठक की है।

DGP

डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों (Naxalites) के जनाधार को जल्द कुचल दिया जाएगा। बैठक में कई बड़े अधिकारी मौजूद थे, जिसमें इस बात की रणनीति पर चर्चा हुई कि नक्सलियों के वजूद को किस तरह खत्म किया जाए। ये बैठक टंडवा स्थिति एसडीपीओ कार्यालय में हुई।

रांची: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इस बीच डीआईजी, एसपी व पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी ने मैराथन बैठक की है। इस दौरान डीजीपी एमवी राव ने टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी) के नक्सलियों को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि जो लोग नहीं सुधरेंगे, उन्हें साफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोयलांचल को नक्सल व अपराधमुक्त बनाएंगे।

डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों (Naxalites) के जनाधार को जल्द कुचल दिया जाएगा। बैठक में कई बड़े अधिकारी मौजूद थे, जिसमें इस बात की रणनीति पर चर्चा हुई कि नक्सलियों के वजूद को किस तरह खत्म किया जाए। ये बैठक टंडवा स्थिति एसडीपीओ कार्यालय में हुई।

Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,04,13,417, राजधानी दिल्ली में आए 486 नए केस

इस बैठक में डीजीपी ने ये भी कहा कि नक्सलियों द्वारा कमाई गई सारी अवैध संपत्तियों को को भी जब्त कर लिया जाएगा और संगठन को सपोर्ट करने वाले नेटवर्क में काम करने वाले लोगों को भी जेल भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अपराध में शामिल मोस्ट वांटेड लोगों और इनाम की रकम की सूची को भी सार्वजनिक किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें इनाम की राशि गुप्त तरीके से मुहैया कराई जाएगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें