झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी, हजारीबाग में TPC के 2 कमांडरों समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन नक्सलियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

Naxalites News: कार्रवाई में टीपीसी के सब जोनल कमांडर दुर्गा बेदिया, एरिया कमांडर राकेश गंजू उर्फ अभिषेक और इनके सहायक संतोष यादव को चरही और बहरा जंगल से गिरफ्तार किया गया।

हजारीबाग: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ताजा मामला हजारीबाग के चरही और बहरा जंगल का है।

यहां से पुलिस ने शनिवार को तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के 3 नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया है। इन नक्सलियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं।

एसपी कार्तिक एस ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।

भारत के खिलाफ ISI का नया हथियार है अल–उमर–मुजाहिदीन, भारत के प्रमुख शहरों में बड़े आतंकी हमले की योजना

इस कार्रवाई में टीपीसी के सब जोनल कमांडर दुर्गा बेदिया, एरिया कमांडर राकेश गंजू उर्फ अभिषेक और इनके सहायक संतोष यादव को चरही और बहरा जंगल से गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से देसी कट्टा, 315 बोर की राइफल, 2 मोबाइल फोन और पोस्टर जब्त किए गए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें