झारखंड: नक्सली संगठनों के इशारे पर लेवी वसूलने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच जानकारी मिली है कि चतरा पुलिस ने कोयलांचल में आतंक फैलाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Naxalites

इन लोगों को टंडवा थानाक्षेत्र के बाली गांव से गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग नक्सली (Naxalites) संगठन और जेल में बंद अपराधियों के इशारे पर रंगदारी वसूलते थे।

चतरा: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच जानकारी मिली है कि चतरा पुलिस ने कोयलांचल में आतंक फैलाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

इन लोगों को टंडवा थानाक्षेत्र के बाली गांव से गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग नक्सली (Naxalites) संगठन और जेल में बंद अपराधियों के इशारे पर रंगदारी वसूलते थे।

पुलिस ने इनके पास से 7.65 बोर के 2 देसी पिस्टल, .315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 बोर के 28 जिंदा कारतूस, .315 बोर के 5 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, 7 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और लेवी के 11 हजार रुपए बरामद किए हैं। इसके अलावा इन लोगों के पास कई नक्सली संगठनों के पर्चे भी बरामद हुए हैं।

CRPF, DRDO और INMAS ने मिलकर तैयार की खास बाइक एंबुलेंस, मेडिकल इमरजेंसी में सुरक्षाबलों की करेगी फौरन मदद

एसपी ऋषभ झा ने बताया कि इलाके में पोस्टर और व्हाट्सऐप के जरिए रंगदारी मांगी जा रही थी। इसीलिए एसडीपीओ टंडवा विकास पांडे के नेतृत्व में अभियान चलाया गया और छापेमारी कर बाली गांव से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नक्सली संगठन टीएसपीसी, जेपीसी, पीएलएफआई व जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव के इशारे पर दहशत फैलाते थे और लेवी वसूलते थे। इनकी कई मामलों में तलाश थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें