छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में हुए धमाके में एक जवान घायल, एक माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर पुलिस ने बताया कि मनकेली-गोरना मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से बम निरोधक दस्ते के जवान निर्मल कुमार शाह घायल हुए हैं।

Pokhran

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच बीजापुर (Bijapur) में बारूदी सुरंग के फटने से सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया है। वहीं एक दूसरी घटना में एक माओवादी को गिरफ्तार किया गया है।

बीजापुर (Bijapur) पुलिस ने बताया कि मनकेली-गोरना मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से बम निरोधक दस्ते के जवान निर्मल कुमार शाह घायल हुए हैं। इस मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए जवान की वहां तैनाती की गई थी।

पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को ये सूचना मिली थी कि इस मार्ग पर बम लगाया गया है। जिसके बाद यहां से 2 किलो का एक टिफिन बम बरामद किया गया।

सेना ने गुरुवार को ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ में नहीं की थी एयर स्ट्राइक, जानें अफवाहों का असली सच

इसी दौरान एक जवान बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। जवान को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।

वहीं दूसरी घटना जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र की है, यहां से माओवादी भोगाम सुदरू को गिरफ्तार किया गया है। उसकी उम्र 40 साल है। उस पर पहले से कई मामले चल रहे हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें