Chhattisgarh: शहीदी सप्ताह के दौरान बेकाबू हुए नक्सली, सड़क निर्माण में लगे 5 वाहनों में लगाई आग

नक्सली (Naxalites) 21 सितंबर से शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। ऐसे में वह आम जनता के बीच दहशत फैलाकर अपना वर्चस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

नक्सलियों (Naxalites) की इस करतूत की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने नक्सलियों की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद अज्ञात नक्सलियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। 

राजनांदगांव: नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 5 वाहनों को आग लगा दी। मामला मोहला ब्लॉक के पार्डी-परवीडीह के बीच का है।

मिली जानकारी के मुताबिक 25 से 30 नक्सली परवीडीह पहुंचे और सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार और कर्मचारियों को धमकाने लगे। इसके बाद नक्सलियों ने पोकलेन, 2 ग्रेडर मशीन और 2 मिक्चर मशीनों में आग लगा दी।

ये भी पढ़ें- COVID-19: देश में कोरोना के मामलों ने पार किया 58 लाख का आंकड़ा, 24 घंटे में आए 86,052 नए केस

नक्सलियों की इस करतूत की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने नक्सलियों की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद अज्ञात नक्सलियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि नक्सली 21 सितंबर से शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। ऐसे में वह आम जनता के बीच दहशत फैलाकर अपना वर्चस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में एएसपी जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें