छत्तीसगढ़: कांकेर में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया 3 किलो का बम

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) ने इस बम को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। इस बम को सड़क के किनारे लगाया गया था।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

गश्त के दौरान जवानों ने बिजली के तार देखकर इस बात का अंदाजा लगाया कि यहां बम लगा हुआ है। जिसके बाद बम को नष्ट किया गया।

कांकेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। कांकेर के परतापुर थाना क्षेत्र में BSF और पुलिस की संयुक्त पार्टी ने 3 किलो का प्रेशर कुकर आईईडी बम बरामद किया है।

नक्सलियों (Naxalites) ने इस बम को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। इस बम को सड़क के किनारे लगाया गया था।

चीन की नई चालबाजी, अरुणाचल सीमा के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाने जा रहा बांध

गश्त के दौरान जवानों ने बिजली के तार देखकर इस बात का अंदाजा लगाया कि यहां बम लगा हुआ है। जिसके बाद बम को नष्ट किया गया।

बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में कई बड़े नक्सली मारे गए हैं और कई ने सरेंडर किया है। इस कार्रवाई की वजह से नक्सली बौखला गए हैं और सुरक्षाबलों पर हमला करने की साजिश रचते रहते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें