छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने जंगल में छिपा रखा था विस्फोटक, हुआ बरामद

नक्सलियों (Naxalites) ने ड्रम को जमीन में गाड़ रखा था। नक्सलियों की इसके जरिए सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना थी।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी दौरान नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सुरक्षाबलों ने 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। बता दें कि नक्सली अमोनियम नाइट्रेट से बारूदी सुरंग बनाते हैं।

दरअसल सरेंडर कर चुके एक नक्सली (Naxalites) ने जानकारी दी थी, जिसके बाद जिले के औंधी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेटातोडके गांव के निकट एक जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर औंधी क्षेत्र में डीआरजी और जिला बल की ज्वाइंट टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया था। इसके बाद एक प्लास्टिक के ड्रम से 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद की गई।

Coronavirus Updates: देश में संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार, दिल्ली में खौफनाक हुए हालात

नक्सलियों ने इस ड्रम को जमीन में गाड़ रखा था। नक्सलियों की इसके जरिए सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के इस नापाक इरादे को पूरा नहीं होने दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिले हुए अमोनियम नाइट्रेट को नष्ट कर दिया गया है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें