
सांकेतिक तस्वीर।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बस्तर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। ये जानकारी जिले के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने दी है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने गुमालवाड़ा गांव में बुदरा नाग नाम के शख्स की हत्या की।
सुंदरराज ने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक दर्जन लोग नाग के घर पहुंचे और कुल्हाड़ी से उसे मार दिया। इस घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- Coronavirus: देश में 65 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 24 घंटे में 75,829 नए केस
पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें आशंका है कि छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर सक्रिय नक्सलियों ने ये कांड किया है। नक्सलियों की खोज की जा रही है।
अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक अभी तक नक्सली घटनाओं में बस्तर क्षेत्र में 42 लोगों की मौत हुई है।
ये भी देखें-
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App