छत्तीसगढ़: नक्सल कमांडर की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस ने जताई कोरोना संक्रमण की आशंका

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मदकम रमेश उर्फ गोन्चे रमेश (50) की शनिवार को मौत हो गई। उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे थे।

Naxalite

सांकेतिक तस्वीर।

एसपी ने बताया कि नक्सली (Naxalite) केरलपाल क्षेत्रीय समिति का सदस्य था। वह दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों की सीमा से सटे इलाकों में सक्रिय था।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक नक्सली (Naxalite) कमांडर की मौत हुई है, अब इस मामले में ये आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत कोरोना वायरस से हुई है।

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मदकम रमेश उर्फ गोन्चे रमेश (50) की शनिवार को मौत हो गई। उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे थे।

एसपी ने बताया कि नक्सली (Naxalite) केरलपाल क्षेत्रीय समिति का सदस्य था। वह दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों की सीमा से सटे इलाकों में सक्रिय था।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 66 लाख से ज्यादा, 24 घंटे में आए 74,442 नए मामले

एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक, नक्सली को बुखार था और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद उसके साथियों ने उसे पैतृक स्थान सुकमा के जगरकुंडा भेज दिया, यहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि नक्सली में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे, लेकिन उसने जांच नहीं कराई थी।

पुलिस ने ये भी बताया कि नक्सली पर 5 लाख रुपए का इनाम था।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें