छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में नक्सली अर्जुन ढेर, कुछ दिन पहले बीजापुर में की थी 2 ग्रामीणों की हत्या

गंगालूर सेक्शन कमांडर अर्जुन को डीआरजी जवानों ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मौके से एक भरमार बंदूक व अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया है।

Bijapur

बीजापुर (Bijapur) एसपी कमलोचन कश्यप ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाके में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन जैसे ही नक्सलियों ने जवानों को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

छत्तीसगढ़: बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने हल्ला बोल दिया है और अपने अभियान को तेज कर दिया है। नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षाबल ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं।

ताजा मामला ये है कि कुछ दिन पहले ही जिस नक्सली अर्जुन ने 2 ग्रामीणों की हत्या की थी, उस नक्सली को सुरक्षाबल के जवानों ने ढेर कर दिया है।

गंगालूर सेक्शन कमांडर अर्जुन को डीआरजी जवानों ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मौके से एक भरमार बंदूक व अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया है।

जम्मू कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, बीते 11 महीनों में 211 आतंकी ढेर, 47 गिरफ्तार

बीजापुर (Bijapur) एसपी कमलोचन कश्यप ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाके में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन जैसे ही नक्सलियों ने जवानों को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

जंगल का फायदा उठाकर बाकी के नक्सली भाग खड़े हुए। एक नक्सली मारा गया। उसके शव को भी बरामद कर लिया गया है। मृत नक्सली की पहचान मिलिशिया सेक्शन कमांडर के रूप में हुई है।

मारा गया नक्सली जिले के गंगालूर, मिरतुर और भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में विभिन्न वारदातों में भी शामिल था। इस नक्सली ने आस-पास के इलाकों में आतंक मचा रखा था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें