छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के मारूड़वाका एवं कमलापुर के बीच जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के मारूड़वाका एवं कमलापुर के बीच जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। इस जगह से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।

वहीं गंगालूर थाना क्षेत्र में बैलाडिला की तराई में बसे गांव में एक ग्रामीण घायल हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये ग्रामीण नक्सलियों द्वारा लगाई गई IED की चपेट में आ गया।

उसूर थाना क्षेत्र के मामले में पुलिस ने बताया कि नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है, इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, अभी उस नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है। नक्सली के पास से 2 राइफल, 2 पिट्ठू, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने नक्शे में कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, भारत पर किया ये ट्वीट

वहीं पुलिस पार्टी को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की और उन्होंने ये भी कहा कि नक्सलियों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।

इसके अलावा गंगालूर थाना क्षेत्र के नैनपाल गांव का युवक रमेश हेमला (26) नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गया, उसका इलाज जारी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें