Chhattisgarh: ‘लोन वर्राटू’ अभियान का असर, दंतेवाड़ा में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार नक्सलियों का आत्मसमर्पण (Naxalites Surrender) हो रहा है। राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में ‘लोन वर्राटू’ अभियान से प्रभावित होकर पांच नक्सलियों के आत्मसमर्पण किया है।

Naxali Umesh Yadav

सांकेतिक तस्वीर।

‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत अब तक 96 इनामी नक्सली समेत अबतक कुल 368 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Naxalites Surrender) किया है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार नक्सलियों का आत्मसमर्पण (Naxalites Surrender) हो रहा है। राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में ‘लोन वर्राटू’ अभियान से प्रभावित होकर पांच नक्सलियों के आत्मसमर्पण किया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने 11 जून को बताया कि जिले के किरंदुल थाने में जनमिलिशिया के पांच सदस्यों भीमा बारसे (31 वर्ष), मुकेश मिड़ियामी (31 वर्ष), मल्ला मिड़ियामी (36 वर्ष), सन्नू मिड़ियामी (51 वर्ष) और हड़मा कर्मा (28 वर्ष) ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

Jharkhand: पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ के बाद नक्सली गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि ये नक्सली दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के अंतर्गत कार्यरत थे। उन्होंने नक्सली संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर तथा ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।

ये भी देखें-

बता दें कि पिछले 10 महीने से नक्सली संगठन में सक्रिय दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न गांवों के लोगों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों तथा ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र में उनका नाम चस्पा कर उनसे अनुरोध किया जा रहा है ताकि वह संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं। अधिकारियों ने बताया कि ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत अब तक 96 इनामी नक्सली समेत अबतक कुल 368 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Naxalites Surrender) किया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें