छत्तीसगढ़: विधायक भीमा मंडावी की हत्या मामले में 33 नक्सलियों के खिलाफ दायर हुई चार्जशीट

बीते साल 9 अप्रैल को नक्सली हमले में दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) की मौत हो गई थी। इसमें कई जवान भी मारे गए थे।

Bhima Mandavi

तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ में बीते साल भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या मामले में 33 नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। ये कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की है। इस बात की जानकारी खुद NIA ने शुक्रवार को दी।

NIA के प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने गुरुवार को जगदलपुर में 33 लोगों के खिलाफ चार्जशीट (आरोप पत्र) दायर की है, इनमें से 6 गिरफ्तार हो चुके हैं।

बता दें कि इस मामले में 5 आरोपी पहले ही मर चुके हैं। वहीं 22 फरार हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम मदका राम ताती, भीमा राम ताती, लिंगे ताती, लक्ष्मण जायसवाल, रमेश कुमार कश्यप और हरिपाल सिंह चौहान है। ये सब दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- गांधी जयंती 2020: बापू ने रखी चंपारण आंदोलन की नींव, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का फूंका बिगुल

बता दें कि बीते साल 9 अप्रैल को नक्सली (Naxalites) हमले में दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी। ये हमला दंतेवाड़ा के कुआकोंडा पुलिस स्टेशन के पास श्यामगिरी गांव में हुआ था। इसमें कई जवान भी मारे गए थे।

इस हमले के बाद नक्सलियों ने गोला बारूद भी लूट लिया था। अब इस मामले में कार्रवाई को तेज कर दिया गया है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें