3 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने डाले हथियार, छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र के तीन जिलों में तीन इनामी नक्सलियों समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

naxal, surrender, chhattisgarh, bastar

3 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर।

नक्सलवाद के खिलाफ जंग में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर के तीन जिलों से 3 इनामी नक्सलियों समेत 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार (22.08.2019) को बताया कि क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में दो नक्सलियों सन्नु कुंजाम (28) और बुधराम मंडावी (20) , नारायणपुर जिले में नक्सली मेहत्तर कोर्राम (35) ने तथा बस्तर जिले में सोनारू पोयाम और उसकी पत्नी मंजु मंडावी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

टेरर फंडिंग पर शिकंजा! मध्य प्रदेश में 6 पकड़ाए, ISI के इशारे पर काम करने का आरोप

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सरेंडर करने वालों में से कुंजाम जनमिलिशिया कमांडर है। वहीं मंडावी दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का सदस्य है। इन दोनों के सिर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों नक्सली दंतेवाड़ा जिले में पड़ोसी बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में सक्रिय थे। इनके खिलाफ पुलिस दल पर हमला और बारूदी सुरंग लगाने समेत कई मामले दर्ज हैं। वहीं नक्सली सदस्य कोर्राम बयानार एरिया कमेटी के अतंर्गत जनताना सरकार का मुखिया है। इस पर पांच लाख रुपये का इनाम है।

पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद की लंदन में कुटाई, अपने ही मुल्क के लोगों फेंके अंडे

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है। उसने 12 बंदूक के साथ समर्पण किया। कोर्राम क्षेत्र में पुलिस दल पर हमला समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले में समर्पण करने वाले नक्सली दंपति पड़ोसी राज्य ओडिशा में एरिया कमेटी सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं। दोनों बीजापुर जिले के निवासी हैं।

तमिलनाडु में घुसे के 6 आतंकी, खुफिया जानकारी के बाद अलर्ट जारी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें