छत्तीसगढ़ : बीजापुर से एक नक्सली गिरफ्तार, किडनैपिंग और हत्या के मामलों में शामिल होने का आरोप

छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxalite) प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। नक्सली का नाम मसराम भोगामी है और उसकी उम्र 27 साल है। ये गिरफ्तारी टिंडोड़ी गांव से हुई है।

Dantewada

सांकेतिक तस्वीर।

अधिकारियों के मुताबिक नक्सली (Naxalite) पर किडनैपिंग और हत्या जैसे मामलों में शामिल होने का आरोप है। दरअसल, नक्सलियों ने 15 मई 2018 को टिंडोड़ी गांव के निवासी लक्ष्मण पोयाम को किडनैप कर लिया था और बाद में उसकी हत्या कर दी।

छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxalite) प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। नक्सली का नाम मसराम भोगामी है और उसकी उम्र 27 साल है। ये गिरफ्तारी टिंडोड़ी गांव से हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबल गश्त पर गए थे। इस दौरान एक नक्सली (Naxalite) को टिंडोड़ी गांव में घेर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ेंकोरोना की चपेट में आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

अधिकारियों के मुताबिक भोगामी पर किडनैपिंग और हत्या जैसे मामलों में शामिल होने का आरोप है। दरअसल, नक्सलियों ने 15 मई 2018 को टिंडोड़ी गांव के निवासी लक्ष्मण पोयाम को किडनैप कर लिया था और बाद में उसकी हत्या कर दी।

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और कई नक्सली ढेर किए गए हैं। नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की भी कोशिश की जा रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें