छत्तीसगढ़: ‘लोन वर्राटू अभियान’ के तहत मिली एक और बड़ी कामयाबी, 2 इनामी सहित 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में ‘लोन वर्राटू अभियान’ के तहत एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। यहां 6 सितंबर को दो इनामी सहित पांच नक्सलियों (Naxalites) ने आत्मसमर्पण (Surender) कर दिया।

Dantewada

दंतेवाड़ा (Dantewada) में हो रहे नक्सलियों (Naxalites) के आत्मसमर्पण (Surrender) से मलंगिर, कटेकल्याण, भैरमगढ़ एरिया कमेटी सहित गंगालूर एरिया कमेटी इलाके में लगातार कमजोर हो रही है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में ‘लोन वर्राटू अभियान’ के तहत एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। यहां 6 सितंबर को दो इनामी सहित पांच नक्सलियों (Naxalites) ने आत्मसमर्पण (Surender) कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कुआकोंडा, किरंदुल, मिरतुर थाना क्षेत्र में थे सक्रिय थे।

ये सभी कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। इन नक्सलियों ने सड़क काटने, जवानों पर हमला करने, स्पाइक होल लगाने जैसा घटनाओं को अंजाम दिया है।

Coronavirus: देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा पहुंचा 4 लाख 41 हजार के पार, दिल्ली में आए 32 नए केस

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ डीआइजी और दंतेवाड़ा जिले के एसपी के सामने आत्मसमर्पण करने वाले एक लाख का इनामी नक्सली (डिएकेएमएस अध्यक्ष) नहुम उर्फ पोज मंडावी और दूसरे एक लाख के इनामी (मिलिशिया कामांडर) मासा सोढ़ी सहित तीन अन्य नक्सली सुकृरु उर्फ डोगला कावसी (मिलिशिया सदस्य) राकेश मड़कम (मिलिशिया सदस्य) भोपेंद्र सोढ़ी (मिलिशिया सदस्य) शामिल हैं।

ये भी देखें-

बता दें कि दंतेवाड़ा (Dantewada) में ‘लोन वर्राटू अभियान’ के तहत नक्सलियों का सरेंडर लगातार जारी है। जिले में हो रहे नक्सलियों के आत्मसमर्पण से मलंगिर, कटेकल्याण, भैरमगढ़ एरिया कमेटी सहित गंगालूर एरिया कमेटी इलाके में लगातार कमजोर हो रही है। इससे दंतेवाड़ा में नक्सली वारदातों में काफी कमी आई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें