छत्तीसगढ़: 3 लाख के इनामी समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से हुए प्रभावित

सरेंडर करने वालों में से एक नक्सली एके-47 राइफल, 80 कारतूस, वर्दी और स्टेशनरी सामान लेकर पहुंचा था। राइफल रायपुर में 8 लाख रुपए में खरीदी थी।

Naxalites

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच दंतेवाड़ा में 3 लाख के इनामी समेत 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन नक्सलियों ने एसपी व अन्य अधिकारियों के सामने सरेंडर किया।

सरेंडर करने वालों में से एक नक्सली एके-47 राइफल, 80 कारतूस, वर्दी और स्टेशनरी सामान लेकर पहुंचा था। इस नक्सली ने ये एके-47 राइफल रायपुर में 8 लाख रुपए में खरीदी थी।

कहा जा रहा है कि राइफल के साथ जिस नक्सली ने सरेंडर किया है, वह दरभा डिवीजन दलम सुरक्षा का प्लाटून सेक्शन डिप्टी कमांडर है।

बता दें कि पुलिस नक्सलियों (Naxalites) को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान चला रही है। इस अभियान से प्रभावित होकर अब तक कई नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।

Coronavirus Updates: देश में संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार, दिल्ली में खौफनाक हुए हालात

सोमवार को बंडीपारा परचेली निवासी सोमडू वेट्टी, एटेपाल निवासी व छोटेगुडरा पंचायत जनमिलिशिया सदस्य बामन उर्फ डेंगा यादव, नहाड़ी-ककाड़ी पंचायत जनमिलिशिया सदस्य देवा मड़कम, डुवालीकरका चेतना नाट्य मंडली सदस्य लक्ष्मण और स्कूलपारा निवासी चेतना नाट्य मंडली सदस्य कुमारी मड़कम बोज्जो ने सरेंडर किया।

नक्सली सोमडू ने बताया कि वह बहुत पहले ही सरेंडर करने के बारे में सोच रहा था, लेकिन मौका नहीं मिला।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें