छत्तीसगढ़: सुकमा में दो दर्जन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर, 7 महिला नक्सली भी शामिल

सरेंडर करने वाले नक्सलियों (Naxalites) को प्रशासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

Naxalites

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सात महिला नक्सलियों (Naxalites) समेत कुल 24 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया। इन लोगों ने नक्सली विचारधारा और अत्याचार से तंग आकर हिंसा का रास्ता छोड़ा है। 

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी, CRPF के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कोंटा एलओएस सदस्य माड़वी जोगा और मिलिशिया डिप्टी कमांडर मुचाकी हुंगा समेत 24 नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर किया है। इन नक्सलियों ने नक्सल नेताओं की अमानवीय और आधारहीन विचारधारा, शोषण, अत्याचार और बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव से तंग आकर सरेंडर करने का फैसला किया है। सरेंडर करने वालों में सात महिला नक्सली भी शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सरेंडर करने वाले नक्सलियों (Naxalites) को प्रशासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं दी जाएगी। सुरक्षोंबलों ने सरेंडर के बाद सभी नक्सलियों और उनके साथ आए परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों को भोजन कराया और स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी का हेल्थ चेकअप भी किया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें