नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ा दिया था स्कूल, 13 साल बाद फिर ‘स्कूल चलें हम’ अभियान की हुई शुरुआत

नक्सली इलाके के होनहारों को कलम के बदले बंदूक की शिक्षा देना चाहते थे। लेकिन अब यहां रहने वाले बच्चों को आशा की नई किरण नजर आई है।

छत्तीसगढ़, नक्सली, आईडी ब्लास्ट, नक्सली हमला, नक्सली वारदात, नक्सलियों की हिंसा, स्कूल चलें हम, स्कूल चलें हम अभियान, school chale hum

छत्तीसगढ़ के सुकमा में स्कूल चलें हम अभियान दोबारा शुरू। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया।

अब से करीब 13 साल पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा के जगरगुंडा में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल भवन को नेस्तेनाबूत कर दिया था। नक्सली इलाके के होनहारों को कलम के बदले बंदूक की शिक्षा देना चाहते थे। लेकिन अब यहां रहने वाले बच्चों को आशा की नई किरण नजर आई है। यहां बीते सोमवार (24-06-2019) से एक बार फिर पाठशाला की शुरुआत हो चुकी है। साल 2006 से पहले जगरगुंडा का यह इलाका यहां का कर्मशियल सेंटर था। लेकिन नक्सलियों के आतंक के चलते गांव के लोग यहां से पलायन करने लगे और राहत शिविरों में जाकर रहने लगे।

सरकार की कड़ी मेहनत और अथक कोशिशों के बाद अब यहां पांच शैक्षणिक संस्थान और हॉस्टल फिर से खोले गए हैं और उसे संचालित भी किया जा रहा है। राज्य के अधिकारियों का कहना है कि यहां के बच्चे अब तक अस्थाई स्कूलों में पढ़ाई कर रहे थे क्योंकि नक्सली वारदातों के चलते यहां के शैक्षणिक संस्थानों पर ताले लटक गए थे।

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने हाई स्कूल और हाईयर सेंकेड्री स्कूल का उद्घाटन किया। उन्होंने यहां शैक्षणिक आश्रम तथा बच्चों और लड़कियों के लिए बनाए गए हॉस्टल का भी उद्घाटन किया। 13 साल बाद इलाके में शैक्षणिक गतिविधियां चालू होने के बाद यहां के लोगों में खुशी है। उद्योग मंत्री ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी हैं। खास बात यह भी है कि इस इलाके में 13 साल बाद स्कूल के दोबारा खुलने के बाद इलाके के गांव वालों के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

इलाके के आसपास के लोग भी सामने आ रहे हैं और अपने-अपने इलाकों में भी स्कूल खोने जाने की अपील सरकार से कर रहे हैं। यहां प्रशासन का कहना है कि राज्य सरकार और स्थानीय लोगों के सहयोग से जगरगुंडा के आसपास स्थित अन्य गांवों में भी जल्द ही स्कूल खोले जाएंगे। इतना ही नहीं सरकार की कोशिश है कि जगरगुंडा में जल्दी ही अस्पताल और सब-तहसील भी बनवाई जाए। जगरगुंडा से सटे मजरा और दूसरे टोलों में विद्युतीकरण का काम भी रफ्तार पकड़ चुका है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें