बीजापुर: नक्सलियों का डॉक्टर कारम नरायण गिरफ्तार, इंजेक्शन और टांका लगाने की देता था ट्रेनिंग

कोरसा ने मेडिकल की पढ़ाई नहीं की है लेकिन वह नक्सलियों (Naxalites) को इंजेक्शन लगाने, टांका लगाने और छोटी-मोटी बीमारियों की दवा देने की ट्रेनिंग देता था।

Naxalites

नक्सलियों (Naxalites) के डॉक्टर कोरसा ने मेडिकल की पढ़ाई नहीं की है लेकिन वह नक्सलियों को इंजेक्शन लगाने, टांका लगाने और छोटी-मोटी बीमारियों की दवा देने की ट्रेनिंग देता था।

छत्तीसगढ़: बीजापुर में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये शख्स नक्सलियों का साथी है और कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है।

शख्स की पहचान कारम नरायण उर्फ कोरसा नरायण के तौर पर हुई है। कोरसा की गिरफ्तारी गुरुवार को हुई। पुलिस का कहना है कि कोरसा नक्सलियों की मदद मेडिकल स्तर पर करता था।

कोरसा ने मेडिकल की पढ़ाई नहीं की है लेकिन वह नक्सलियों (Naxalites) को इंजेक्शन लगाने, टांका लगाने और छोटी-मोटी बीमारियों की दवा देने की ट्रेनिंग देता था।

ये भी पढ़ें- COVID-19: देश में कोरोना के मामलों ने पार किया 58 लाख का आंकड़ा, 24 घंटे में आए 86,052 नए केस

पुसबाका एवं गोरगनगुडा के बीच जंगल में घेरकर कोरसा को पकड़ा गया। वह पुसबाका थाना बासागुड़ा का रहने वाला है।कोरसा पर आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमला करने जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इन मामलों में और जानकारी जुटा रही है।

ये भी देखें-

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें