बिहार: चुनाव में हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे नक्सली, सुरक्षाबल अलर्ट

राज्य में विधानसभा चुनावों की वजह से सुरक्षा व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान नक्सलियों (Naxalites) पर कड़ी नजर रखी जा रही है

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

बिहार: राज्य में विधानसभा चुनावों की वजह से सुरक्षा व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान नक्सलियों (Naxalites) पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

लेकिन अब खबर सामने आई है कि पूर्वी बिहार में नक्सली (Naxalites) भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया में हिसा फैलाने की फिराक में हैं। नक्सली इन क्षेत्रों को कथित तौर पर गुरिल्ला जोन मानते हैं।

बीते दिनों जमुई के झाझा मानिकथान इलाके से 40 किलो विस्फोटक भी मिला था, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था।

ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

वहीं खुफिया विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है कि चुनाव के दौरान नक्सली गड़बड़ कर सकते हैं और हिंसा फैला सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक हार्डकोर नक्सली पिंटू राणा और सीतो कोड़ा से जुड़े नक्सलियों को कुमुक मिलने की बात कही जा रही है। इसके अलावा खबर ये भी है कि नक्सलियों ने अपने दस्ते के लोगों को जमुई के सोनो और चरका पत्थल में प्रवेश कराया है।

बता दें कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई की वजह से नक्सलियों की कमर टूट चुकी है और वह बौखलाए हुए हैं। ऐसे में नक्सली बिहार चुनाव में हिंसा फैलाने की योजनाएं बना रहे हैं।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें