बिहार: 12 साल से फरार चल रहा था नक्सली, ज्वाइंट ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दबोचा

मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर सीआरपीएफ ने रोहतास सीआरपीएफ की मदद से 12 साल से फरार चल रहे नक्सली (Naxalites) प्रमोद उरांव को गिरफ्तार किया है।

Naxals

Naxali II सांकेतिक तस्वीर।

इस नक्सली ने 6 अक्टूबर, 2008 को अधौरा के आथन मोड़ के पास पुलिस पार्टी को उड़ाने के लिए बारूदी सुरंग बनाई थी। छापेमारी में यहां से 10 किलो विस्फोटक और 2 डेटोनेटर बरामद किए गए थे। इसके बाद से ही ये नक्सली फरार चल रहा था।

बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नक्सलियों (Naxalite) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कई ऐसे नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जो काफी सालों से फरार चल रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर सीआरपीएफ ने रोहतास सीआरपीएफ की मदद से 12 साल से फरार चल रहे नक्सली प्रमोद उरांव को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: आतंकवाद की फसल तैयार कर रहा है शोपियां का ये धार्मिक स्कूल, खुफिया एजेंसियों ने शुरू की पड़ताल

इस नक्सली ने 6 अक्टूबर, 2008 को अधौरा के आथन मोड़ के पास पुलिस पार्टी को उड़ाने के लिए बारूदी सुरंग बनाई थी। छापेमारी में यहां से 10 किलो विस्फोटक और 2 डेटोनेटर बरामद किए गए थे। इसके बाद से ही ये नक्सली फरार चल रहा था।

इस मामले में कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई में रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके से प्रमोद उरांव को गिरफ्तार किया गया है। वह 2008 से फरार चल रहा था।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें