बिहार: नक्सली पिंटू राणा का सहयोगी बजरंगी गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस कर रही थी तलाश

बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। हार्डकोर नक्सली पिंटू राणा के सहयोगी बजरंगी कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Bajrangi

नक्सली (Naxalites) बजरंगी कोड़ा के पिता का नाम पूना कोड़ा है और वह बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा छोटका टोला का निवासी है। सूत्रों के मुताबिक, नक्सली बजरंगी लखीसराय के कृष्णपुरी कोड़ासी क्षेत्र में छिपा था

जमुई: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इस बीच खबर मिली है कि हार्डकोर नक्सली पिंटू राणा के सहयोगी बजरंगी कोड़ा उर्फ सोमरा कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बरहट पुलिस, बीएमपी व डीएपी के जवानों ने संयुक्त छापेमारी में शनिवार की देर शाम कुकुरझप डैम के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कई मामलों में उसकी तलाश कर रही थी। वह जमुई के बरहट, खैरा, लखीसराय व मुंगेर जिले के कई नक्सली कांडों में शामिल था।

CRPF, DRDO और INMAS ने मिलकर तैयार की खास बाइक एंबुलेंस, मेडिकल इमरजेंसी में सुरक्षाबलों की करेगी फौरन मदद

नक्सली बजरंगी कोड़ा के पिता का नाम पूना कोड़ा है और वह बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा छोटका टोला का निवासी है।

सूत्रों के मुताबिक, नक्सली बजरंगी लखीसराय के कृष्णपुरी कोड़ासी क्षेत्र में छिपा था, लेकिन लखीसराय पुलिस को इसकी भनक लग गई और ये नक्सली पकड़ा गया। नक्सली से पूछताछ जारी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें