बिहार: गया में नक्सली संगठन के हौसले बुलंद, 14 करोड़ से बन रही सड़क का निर्माण रोका, मांगी लेवी

नक्सलियों (Naxalites) ने लेवी वसूलने के लिए इलाके में सड़क निर्माण रोक दिया है। लेकिन पुलिस और प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है।

Naxalites

गया में पीडब्लूडी योजना के तहत ग्राम प्रधाना से इस्माइलपुर सड़क का निर्माण बीते 4-5 महीनों से हो रहा है। 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 14 करोड़ की लागत से किया जा रहा था।

गया: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच गया जिले के नक्सल प्रभावित कोंच प्रखंड में नक्सली अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं।

नक्सलियों (Naxalites) ने लेवी वसूलने के लिए इलाके में सड़क निर्माण रोक दिया है। लेकिन पुलिस और प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है।

Coronavirus Update: देश में बीते 24 घंटे में 26,624 नए केस, हुई इतने लोगों की मौत

बता दें कि पीडब्लूडी योजना के तहत ग्राम प्रधाना से इस्माइलपुर सड़क का निर्माण बीते 4-5 महीनों से हो रहा है। 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 14 करोड़ की लागत से किया जा रहा था।

बीते हफ्ते भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने मजदूरों और मुंशी के साथ मारपीट भी की थी, जिसके बाद ठेकेदार ने काम रोक दिया था। वहीं इस मामले में सूत्रों का कहना है कि इस योजना में माओवादी 10 फीसदी लेवी की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से काम रुका है और जनता को काफी परेशानी हो रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें