बिहार: गृह मंत्रालय ने CRPF की 153वीं और 131वीं बटालियन को वापस बुलाया, नक्सली मामलों में थी एक्सपर्ट

सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन के जवान सालों से नक्सलियों (Naxalites) से लड़ते आए हैं, लेकिन नक्सल समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हो पाई है।

Naxalites

फाइल फोटो।

औरंगाबाद (बिहार): राज्य में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब नतीजों का इंतजार है। इस बीच खबर आई है कि जिले में नक्सलियों (Naxalites) से लोहा लेने वाले CRPF के जवानों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार से वापस बुला लिया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CRPF की 153वीं और 131वीं बटालियन को वापस बुलाया है। हालांकि ये बुलावा 6 दिन पहले ही आ गया था, लेकिन इस जानकारी को बेहद गोपनीय रखा गया था। अब तक इस मामले में किसी भी CRPF अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है।

चीन की नई चालबाजी, अरुणाचल सीमा के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाने जा रहा बांध

वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले से बेखबर बन रहे हैं। बता दें कि सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन के जवान सालों से नक्सलियों (Naxalites) से लड़ते आए हैं, लेकिन नक्सल समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हो पाई है। ऐसे में इस बटालियन को वापस बुलाना हैरान करने वाला है।

फिलहाल यहां सीआरपीएफ 153वीं बटालियन के 5 कैंप हैं। जिसमें सबसे बड़ा कैंप मदनपुर में है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें