बिहार: पैसरा और कदनी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलियों (Naxalites) और पुलिस के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

मुंगेर: बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत धरहरा-खड़गपुर बॉर्डर पर नक्सलियों और पुलिस के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दर्जनों राउंड की गोलीबारी हुई है। दरअसल सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवानों को नक्सलियों (Naxalites) के जमा होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 75 लाख के पार, 24 घंटे में आए 55,722 नए केस

जैसे ही मुठभेड़ के बारे में पता चला, वैसे ही धरहरा के बरमसिया पहाड़ ,हवेली खड़गपुर के भीमबांध के साथ जमुई, लखीसराय की ओर से सशस्त्र बलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ और एसटीएफ के साथ मुंगेर, जमुई, लखीसराय के सशस्त्र बल भी शामिल हैं।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें