बिहार चुनाव: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के क्षेत्र से मिला बम

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को देखते हुए नक्सलियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। ताजा मामला इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

गया: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलियों (Naxalites) पर लगातार नकेल कसी जा रही है। ताजा मामला इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का है। यहां नक्सलियों (Naxalites) की बड़ी साजिश नाकाम हुई है और रौशनगंज थाना क्षेत्र में 2 केन बम बरामद किए गए हैं।

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमले की मंशा से ये बम प्लांट किए थे। बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और इलाके के लोग परेशान हैं।

Coronavirus: देश में कोरोना के मामलों में दर्ज की गई बड़ी कमी, 24 घंटे में आए 36,469 नए केस

बता दें कि इमामगंज विधानसभा, बिहार चुनाव की वीआईपी सीटों में से एक है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं, और उनका मुकाबला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रह चुके उदय नारायण चौधरी से है। उदय नारायण चौधरी को आरजेडी ने इमामगंज से मैदान में उतारा है।

ये इलाका नक्सल प्रभावित है, इसलिए पुलिस यहां लगातार सर्च अभियान चला रही है और अलर्ट पर है। जैसे ही आज सुरक्षाबलों को केन बम मिले, तो उन्हें फौरन डिफ्यूज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

बता दें कि बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान है। इस दिन यहां 71 सीटों के लिए वोटिंग होनी है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें